PM Modi Health Id Card Yojana 2020
Health Id Card 2020: हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 74 स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किल्ले पर देश को संबोधित करते हुए “One Nation One Health Card Yojana” के अंर्तगत Health Id Card योजना की घोषणा की थी। Health Id Card Yojana 2020 के तहत सरकार देश के प्रत्येक नागरिकों को Health Id card देगी, ये health Id Card देश के प्रत्येक नागरिकों के स्वास्थ खाते की तरह काम करेंगी।
PM Modi Health Id Card Yojana 2020 का मुख्य उद्देश्य देश के हर एक व्यक्ति के हेल्थ डाटा को एक जगह एकत्रित करना है यानि की इस PM Modi Health Id Card Yojana के अंतर्गत देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म से मृत्यु तक के स्वास्थ जानकारी को एक unique ID में upload कर सकेगा। सरकार की सोच है की वो देश के हरेक नागरिक को एक unique ID दे जिससे की उस व्यक्ति का जहा जहा भी इलाज हुआ है या फिर उस व्यक्ति ने जहाँ भी हेल्थ सम्बंदित काम को कराया है जैसे की टीका लगवाना, किसी भी प्रकार का हेल्थ ट्रीटमेंट करवाना, इत्यादि को एक जगह एकत्रित किया जा सके।
दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है की PM Modi Health Id Card Yojana 2020 के लिए कैसे आवेदन करे तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े। आज के इस पोस्ट में हम Health Id Card के बारे में बात करेंगे की Health Id Card Yojana को बनवाने के लिए किस किस दस्तावेज की आवश्कता है।
PM Modi Health Id Card Yojana 2020 क्या है?
PM Modi Health Id Card एक योजना है जिसके अंतर्गत देश के प्रत्येक नागरिको को एक unique health ID प्रदान की दी जाएगी जिससे की वह अपने जन्म से मरण तक के स्वास्थ संबन्धित जानकारी को उस unique health ID card में अपलोड कर सकेगा। उस unique health ID में उसकी सारी स्वास्थ की जानकारी होगी जिससे भविष्य में अगर उसे कोई दिक्कत होती है तो उस unique health ID की मदद से डॉक्टर पता लगा सकेगा की उस व्यक्ति को कौन कौन की बीमारी है तथा उसका कौन कौन सा मेडिकल ट्रीटमेंट हो चूका है। जिससे की डॉक्टर को उसके स्वास्थ सम्बन्धित जानकारी में मदद मिलेगी।
Health ID Card को launch करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Health ID Card के अंदर नागरिक के स्वास्थ्य से संबंधित सारी जानकारी होगी जैसे की वह कौन कौन सा दवा लेता है, कौनसा दवा ले चूका है, उसका कौन कौनसा ट्रीटमेंट हो चूका है, इत्यादि जैसे हेल्थ बायोडाटा Health ID Card में मौजूद रहेंगे। इस योजना के आ जाने से अब नागरिकों को अपना इलाज करवाने के लिए पास्ट रोपोर्ट्स या किसी भी प्रकार का भौतिक रिपोर्ट को अपने साथ ले जाने की आवश्यता नहीं होगी। सरकार का Health ID Card को launch करने का मुख्य उद्देश्य यही है ताकि फ्यूचर में व्यक्ति को इलाज कराने में कोई परेशानी न हो। डॉक्टर Health ID Card को देख कर मरीज के हेल्थ बायोडाटा के बारे में जान ले।
यह भी पढ़ें
- PFMS kya hai | PFMS Full Form | pfms.nic.in Scholarship kaise check kare
- Kusum Yojana 2020 Apply Online | Form | Registration 2020 | कुसुम योजना 2020 | ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म
Health ID Card के क्या फायदे है ? benefits of Health ID Card
Health ID Card के कई सारे फायदे है जो निम्नलिखित है-
- Health ID Card डिजिटल कार्ड होगा जिसमे नागरिक के हेल्थ बायोडाटा को उपलोड किया जायेगा।
- हेल्थ आईडी कार्ड योजना के अनुसार देश के प्रत्येक नागरिको को एक Unique health card दिया जायेगा।
- Health ID Card को one nation योजना के अंतर्गत launch किया गया है।
- Health ID Card को कोई भी इंडियन सिटीजन बनवा सकता है.
- Health ID Card को बनवाने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। इसको आप सरकार के द्वारा लांच किये गए ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है.
- Health ID Card योजना के आ जाने से किसी मरीज को अपनी मेडिकल रिपोर्ट को अपने साथ ले जाने की जरुरत नहीं है. Health ID Card में ही मरीज के स्वास्थ सम्बंधित जानकारी अपलोड रहेंगी।
- इस योजना के आ जाने के बाद किसी का अगर physical report गुम हो जाता है तो भी कोई परेशानी नहीं है।
- प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2020 के तहत नागरिक के मेडिकल डाटा को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
- पीएम हेल्थ आईडी कार्ड 2020 को बनवाना है या नहीं ये नागरिक की अपनी मर्जी या जिम्मेदारी है।
Health ID Card 2020 के लिए कैसे अप्लाई करे ? (How to apply for Health ID Card 2020)
दोस्तों अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की Health ID Card 2020 के लिए कैसे अप्लाई करे तो दोस्तों निचे विस्तार से बताया गया है की Health ID Card के लिए कैसे अप्लाई करे। दोस्तों आप नीचे बताये गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े ताकि आपको Health ID Card को अप्लाई करने में कोई परेशानी न हो।
- दोस्तों Health ID Card बनवाने के लिए सब्स्र पहले आपको भारत सरकार के द्वारा लॉन्च किया हुआ official website “https://healthid.ndhm.gov.in/” पर जाना होगा। official website पर जाने के लिए यहां क्लिक करे
- Official website पर जाने के बाद आपको Creat your Health ID now वाले option पर click करना होगा

- Click करते ही Health ID Card को बनवाने के लिए आपके पास दो Option आएगा (या तो आप ID को अपने आधार कार्ड से बना सकते है लेकिन ध्यान रखे की अगर आप आधार कार्ड से बनवाना चाहते है तो आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चहिये अगर आधार मोबाइल से लिंक न हो तो फिर आप दूसरा option अपने मोबाइल से भी बनवा सकते है)

- आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक Option को चुन सकते है।
- आपने अगर आधार कार्ड से बनवाना है तो Generate Via Aadhar वाले option को click करना होगा और अगर आपने मोबाइल नंबर से बनवाना है तो Generate Via Mobile वाले option को click करना होगा।
- click करने के बाद आपके number पर एक OTP send किया जायेगा जिसे आपको application में भर के submit करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म आ जायेगा जिसमे आपको अपना details को भरना होगा तथा उसके साथ ही आपको एक unique health user ID और एक पासवर्ड को choose करना होगा।
- इसके एक बार ध्यान से देख ले फिर submit के दे।
- फॉर्म को Submit करते की आपका Health ID Card generate हो जायेगा, जिसको आप download कर के save कर सकते है।
3 thoughts on “Health ID Card 2020 के लिए अप्लाई करे | Apply Online | सरकार बना रही है सभी लोगों के Health ID Card”