PFMS kya hai:- PFMS जिसको हम Public Financial Management System कहते है| PFMS को पहले CPSMS (Central Plan Schemes Monitoring System) के रूप में जाना जाता था।
PFMS जो सरकार द्वारा बनाई गई एक system है, जिसकी सहायता से आप भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली subsidy या कोई अन्य धन राशि या स्कॉलरशिप को आप directly अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।
PFMS की Official Website pfms.nic.in पर, आप अपने Payment की status भी देख सकते हैं कि आपका पैसा आपके बैंक खाते में आया है या नहीं।
दरअसल, PFMS scheme के तहत, छात्र अपनी scholarship directly अपने bank account में ले सकते हैं या छात्र अपनी pfms.nic.in scholarship status की जांच भी कर सकते हैं कि उनका पैसा उनके bank account में आया या नहीं।
PFMS का फुल फॉर्म क्या है? (PFMS Full Form):-
PFMS full form: PFMS का full form Public Financial Management System है।
PFMS full form in hindi: सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली
PFMS काम कैसे करता है? (How does PFMS work):-
यह एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसे CGA (Controller General of Accounts) के संगठन द्वारा बनाया गया है।
इस सॉफ्टवेयर में भारत सरकार सभी नागरिकों के डिटेल्स को अपडेट करती है जैसे की उनका नाम, आधार नंबर, बैंक्स डिटेल्स आदि | इस काम को planning commission द्वारा किया जाता है | समय समय पर निति आयोग द्वारा इस को update किया जाता है।
जब किसी scheme के तहत लाभार्थी को पैसा देना होता है तो निति आयोग सारे लाभार्थियों की सूची को तैयार करता है जिनको लाभ दिया जाना है। इसके बाद सारे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट डिटेल्स की सूची बना कर पैसा directly उनके अकाउंट में भेज दिया जाता है।
PFMS scholarship Kaise check kare | pfms.nic.in पर scholarship कैसे check करे?
अगर आप भी student है और pfms scholarship चाहते है या pfms portal पर अपना PFMS scholarship check करना चाहते है तो इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये आगे हम PFMS login portal PFMS scholarship के बारे में बात करेंगे।
स्टूडेंट्स का सवाल हो सकता है की क्या PFMS Login Portal उनके कोई काम का है?
तो जवाब होगा हा, PFMS Login Portal के द्वारा स्टूडेंट्स अपना scholarship जो की सरकार की तरफ से मिलता है उसे directly अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है या फिर स्टूडेंट्स अपने scholarship के status को भी PFMS scheme के तहत PFMS Login Portal पर देख सकते है।
pfms.nic.in portal पर जाने के लिए यहाँ click करे|
pfms.nic.in वेबसाइट पर जाते ही होमपेज कुछ इस तरह खुलेगा
उसके बाद आपको Know Your Payment वाले option पर click करना है
directly Know Your Payment वाले page पर जाने के लिए यहाँ Click करे
Know Your Payment वाले option पर click करते ही नया पेज कुछ इस तरह खुलेगा
इस पेज पे आपको अपने bank का नाम और बैंक का अकाउंट नंबर fill करना है और उसके बाद आपको लिखा हुआ capture code हूबहू Word Verification वाले ऑप्शन में लिखना है, उसके बाद search पर click करना है तो आपको पूरा payment दिख जायेगा जो pfms.nic.in scholarship scheme के तहत आपके बैंक अकाउंट में आया है |
6 thoughts on “PFMS kya hai | PFMS Full Form | pfms.nic.in Scholarship kaise check kare”